कानपुर: जिले में बाल भिक्षावृत्ति विरोध करने हेतु जन सामान्य को जागरूक किया गया. जिसमें मुख्य रुप से स्टेशन अधीक्षक सहित 40 से अधिक बच्चे जीआरपी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य बच्चों में लोगों को चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक करना था. इस दौरान बाल शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई.
कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा किया गया. साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना देनी चाहिए. कार्यक्रम के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति विरोध करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि खुले मंच का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना व बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना है. हम सभी लोग रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, चौराहा आदि पर जाते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं. बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं या किसी बच्चे के साथ कुछ गलत हो रहा है, तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए. उनकी मदद हेतु चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना देनी चाहिए. ताकि बच्चों की मदद हो सके और हर एक बच्चा अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी, समन्वय गौरव सचान, जादूगर रामानंद पाठक, स्टेशन अधीक्षक नेहा मिश्रा, जीआरपी आरपीएफ स्टॉप सहित 40 से अधिक बच्चे लोग उपस्थित रहे.