कानपुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए कानपुर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में जनपद में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए कई जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. बताते चलें कि कानपुर में सैकड़ों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.
जिले में बनाए जाएंगे कई क्वारंटाइन सेंटर
कानपुर जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन कई नए क्वारंटाइन सेंटर बनाने की रणनीति तैयार कर रहा है. इस संबंध में कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पनकी क्षेत्र में पहले से ही नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था, वहीं पर बने केडीए ड्रीम्स को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए कई स्थानों को चिन्हित करके उन्हें विकसित कराया जा है. इसी क्रम में डीटीएस स्कूल जाजमऊ, सर सैयद स्कूल जाजमऊ, ईस्टर्न पब्लिक स्कूल जाजमऊ, हलीम डिग्री कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारियां चल रहीं हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके.
इसे पढ़ें- गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दी घर जाने की अनुमति