ETV Bharat / state

बस स्टैंड पर नहीं हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन - झकरकट्टी रोडवेज पर भीड़

कानपुर जिले के झकरकट्टी बस स्टैंड पर न तो कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है और न ही उमड़ रही भीड़ के लिए रोडवेज की तरफ से कोई व्यवस्था की गई है. रोडवेज पर उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रही है.

रोडवेज पर बढ़ रही भीड़.
रोडवेज पर बढ़ रही भीड़.
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:53 PM IST

कानपुर: जिले के झकरकट्टी बस स्टैंड पर चलने वाली रोडवेज बसों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद भी रोडवेज बसों में कोविड नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है. तकरीबन सभी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम तार-तार हो रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन

जिले के शहीद मेजर सलमान अली झकरकट्टी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर बढ़ती भीड़ का जिम्मेदार प्रशासन नहीं है, क्योंकि अधिकतर ट्रेनें बंद हैं. जो ट्रेनें चल रही हैं, उन ट्रेनों में बिना आरक्षण के लोगों को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर यात्री बसों में ही सफर कर रहे हैं. इसलिये रोडवेज पर भीड़ उमड़ती है. यही वजह है कि बसों के आते ही यात्रियों के बीच सीट पाने की होड़ मच जाती है. इसके लिए कई बार धक्का-मुक्की और हाथा-पाई तक की नौबत भी आती है. इसमें कोविड नियमों का पालन नहीं हो पाता है.

वहीं रायबरेली रूट में कम बसों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड की खराब स्थिति के चलते वहां बसों को नहीं भेजा जा रहा है. एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि रोड की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि एक बार बसों को भेजने पर दो-तीन गैराज में खड़ा करना पड़ता है. अगर रायबरेली जाने वाले यात्रियों की बात की जाए तो बस स्टैंड पर रायबरेली यात्रियों की भीड़ काफी संख्या में देखी गई है. यात्रियों को बसों की कमी की वजह से असुविधा हो रही है.

कानपुर: जिले के झकरकट्टी बस स्टैंड पर चलने वाली रोडवेज बसों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद भी रोडवेज बसों में कोविड नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है. तकरीबन सभी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम तार-तार हो रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन

जिले के शहीद मेजर सलमान अली झकरकट्टी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर बढ़ती भीड़ का जिम्मेदार प्रशासन नहीं है, क्योंकि अधिकतर ट्रेनें बंद हैं. जो ट्रेनें चल रही हैं, उन ट्रेनों में बिना आरक्षण के लोगों को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर यात्री बसों में ही सफर कर रहे हैं. इसलिये रोडवेज पर भीड़ उमड़ती है. यही वजह है कि बसों के आते ही यात्रियों के बीच सीट पाने की होड़ मच जाती है. इसके लिए कई बार धक्का-मुक्की और हाथा-पाई तक की नौबत भी आती है. इसमें कोविड नियमों का पालन नहीं हो पाता है.

वहीं रायबरेली रूट में कम बसों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड की खराब स्थिति के चलते वहां बसों को नहीं भेजा जा रहा है. एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि रोड की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि एक बार बसों को भेजने पर दो-तीन गैराज में खड़ा करना पड़ता है. अगर रायबरेली जाने वाले यात्रियों की बात की जाए तो बस स्टैंड पर रायबरेली यात्रियों की भीड़ काफी संख्या में देखी गई है. यात्रियों को बसों की कमी की वजह से असुविधा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.