ETV Bharat / state

कानपुर: मालिक को पता नहीं, प्रॉपर्टी डीलर ने बेच डाली जमीन - कानपुर में जमीन फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिना मालिक को बताए प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन बेच डाली. मामले का खुलासा तब हुआ, जब संपत्ति मालिक जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा. पीड़ित ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार.
पीड़ित ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:31 PM IST

कानपुर: कानपुर महानगर में जमीन के फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें प्रॉपर्टी के मालिक को बिना बताए उसकी जमीन भी बेच दी गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब प्रॉपर्टी का मालिक अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा. पीड़ित ने मंगलवार को डीआईजी ने न्याय की गुहार लगाई है.


प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेत तैयार कर जमीन बेच दी. वहीं पीड़ित वृद्ध दंपति अपने बेटे के साथ मंगलवार को डीआईजी ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पीड़ित ने बताया कि वह 4 साल से पुलिस अफसरों और कचहरी के चक्कर काट रहे हैं और उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है. डीआईजी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच एसपी पश्चिम को सौंपी है.

कल्याणपुर में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले छुन्नूलाल को क्षेत्र के ही प्रॉपर्टी डीलर विकास ने वर्ष 2016 में नौबस्ता के सागरपुरी स्थित कानपुर मध्यवर्गीय सहकारी गृह निर्माण समिति लि. के सचिव से मिलकर एक प्लाट खरीदवाया था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई थी. एक साल में ही विकास ने पांच और लोगों से जमीनों का सौदा किया. कुछ महीने बाद छुन्नूलाल जब कब्जा लेने पहुंचे, तो क्षेत्रीय लोगों ने रास्ते की जमीन होने का हवाला देकर कब्जा करने से रोक दिया.

छुन्नूलाल ने अन्य जमीनों की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि जमीनों के असली मालिक ने तो कोई जमीन बेची ही नहीं. प्रॉपर्टी डीलर ने असली मालिक की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन बेची थी. छुन्नूलाल ने पैसे देने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर को घर बुलवाया और पुलिस को पकड़वा दिया. छुन्नूलाल का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. उन्हें न तो पैसे मिले और न ही जमीन.

कानपुर: कानपुर महानगर में जमीन के फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें प्रॉपर्टी के मालिक को बिना बताए उसकी जमीन भी बेच दी गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब प्रॉपर्टी का मालिक अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा. पीड़ित ने मंगलवार को डीआईजी ने न्याय की गुहार लगाई है.


प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेत तैयार कर जमीन बेच दी. वहीं पीड़ित वृद्ध दंपति अपने बेटे के साथ मंगलवार को डीआईजी ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पीड़ित ने बताया कि वह 4 साल से पुलिस अफसरों और कचहरी के चक्कर काट रहे हैं और उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है. डीआईजी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच एसपी पश्चिम को सौंपी है.

कल्याणपुर में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले छुन्नूलाल को क्षेत्र के ही प्रॉपर्टी डीलर विकास ने वर्ष 2016 में नौबस्ता के सागरपुरी स्थित कानपुर मध्यवर्गीय सहकारी गृह निर्माण समिति लि. के सचिव से मिलकर एक प्लाट खरीदवाया था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई थी. एक साल में ही विकास ने पांच और लोगों से जमीनों का सौदा किया. कुछ महीने बाद छुन्नूलाल जब कब्जा लेने पहुंचे, तो क्षेत्रीय लोगों ने रास्ते की जमीन होने का हवाला देकर कब्जा करने से रोक दिया.

छुन्नूलाल ने अन्य जमीनों की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि जमीनों के असली मालिक ने तो कोई जमीन बेची ही नहीं. प्रॉपर्टी डीलर ने असली मालिक की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन बेची थी. छुन्नूलाल ने पैसे देने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर को घर बुलवाया और पुलिस को पकड़वा दिया. छुन्नूलाल का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. उन्हें न तो पैसे मिले और न ही जमीन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.