ETV Bharat / state

कानपुर की 142 टेनरियों में उत्पादन पूरी तरह से बंद, चार इकाइयों में बिजली काटी - 142 टेनरियों में उत्पादन बंद

कानपुर में 142 टेनरियों में उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिए गए है. वहीं चार चमड़ा इकाइयों के बिजली कनेक्शन भी काट दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:06 PM IST

कानपुर: माघ मेला शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के अफसरों ने जाजमऊ स्थित टेनरी संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफसरों का मकसद है कि टेनरियों से निकलने वाला दूषित उत्प्रवाह गंगा में न जाए और श्रद्धालु गंगा के शुद्ध पानी में स्नान आदि कर सकें. इसी मकसद के साथ ही डीएम विशाख जी. के निर्देश (Kanpur DM Visakh G. instructions) पर प्रशासनिक अफसरों ने जाजमऊ की 142 टेनरियों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of 142 tanneries) किया. जब टीमें टेनरियों के अंदर पहुंची तो वहां संचालन पूरी तरह से बंद था. हालांकि चार टेनरियों में काम हो रहा था, ऐसे में फौरन ही अफसरों ने वहां की तमाम मशीनों को सीज कर दिया और संबंधित चमड़ा इकाइयों के बिजली कनेक्शन (Leather Units Electrical Connection Cut) को काट दिए गए.

क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा (Regional Officer Pollution Control Board Amit Mishra) ने बताया कि जिन चमड़ा इकाइयों की बिजली कनेक्शन काटी और संचालन ठप कराया गया है, उनमें रिजवान टैनिंग इंडस्टीज, करामत टैनिंग इंडस्ट्री, एलीज लेदर एक्सपोर्ट और सुपर स्टाइल टैनर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. डीएम विशाख जी ने कहा कि जिन टेनरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनकी जानकारी शासन को भी भेज दी गई है.

इस तरह टीमों ने देखा इकाइयों का संचालन

टीम इकाइयां

टीम 01- 23

टीम 02- 15

टीम 03- 19

कानपुर: माघ मेला शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के अफसरों ने जाजमऊ स्थित टेनरी संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफसरों का मकसद है कि टेनरियों से निकलने वाला दूषित उत्प्रवाह गंगा में न जाए और श्रद्धालु गंगा के शुद्ध पानी में स्नान आदि कर सकें. इसी मकसद के साथ ही डीएम विशाख जी. के निर्देश (Kanpur DM Visakh G. instructions) पर प्रशासनिक अफसरों ने जाजमऊ की 142 टेनरियों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of 142 tanneries) किया. जब टीमें टेनरियों के अंदर पहुंची तो वहां संचालन पूरी तरह से बंद था. हालांकि चार टेनरियों में काम हो रहा था, ऐसे में फौरन ही अफसरों ने वहां की तमाम मशीनों को सीज कर दिया और संबंधित चमड़ा इकाइयों के बिजली कनेक्शन (Leather Units Electrical Connection Cut) को काट दिए गए.

क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा (Regional Officer Pollution Control Board Amit Mishra) ने बताया कि जिन चमड़ा इकाइयों की बिजली कनेक्शन काटी और संचालन ठप कराया गया है, उनमें रिजवान टैनिंग इंडस्टीज, करामत टैनिंग इंडस्ट्री, एलीज लेदर एक्सपोर्ट और सुपर स्टाइल टैनर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. डीएम विशाख जी ने कहा कि जिन टेनरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनकी जानकारी शासन को भी भेज दी गई है.

इस तरह टीमों ने देखा इकाइयों का संचालन

टीम इकाइयां

टीम 01- 23

टीम 02- 15

टीम 03- 19

टीम 04- 19

टीम 05- 19

टीम 06- 17

टीम 07- 18

टीम 08- 12

यह भी पढ़ें: कानपुर में अग्रेजों ने बसाया था फजलगंज, अफसरों ने बना दिया 'आफतगंज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.