कानपुर: सर, दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में तीन फीडरों- एच-1, पालीमर व इस्पात नगर में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बहुत अधिक है. इसे ठीक करा दीजिए. इसी तरह से फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में निजी ट्रैवल एजेंसी संचालक वाहनों की पार्किंग सड़क पर करा देते हैं, जिससे जाम लगता है और घंटों माल लदी गाड़ियां फंस जाती हैं. इस समस्या का समाधान होना भी बहुत जरूरी है.
शहर के उद्यमियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक में उक्त समस्याओं को गिनाया. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के प्रतिनिधियों ने कहा पनकी साइड-1 नहर पुल से लेकर सीटीआइ चौराहा तक नहर पटरी के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण है. इससे आए दिन ही सड़क हादसे हो जाते हैं. मर्चेंट चेम्बर आफ उप्र के प्रतिनिधियों ने कहा अग्निशमन विभाग से एनओसी के लिए जब आनलाइन आवेदन करो तो वेबसाइट पर कोई रिस्पांस नहीं आता है.
डीएम विशाख जी अय्यर ने सभी उद्यमियों की दिक्कतों को एक-एक करके सुना और फिर संबंधित अधीनस्थ अफसरों से कहा कि त्वरित गति से इनका निस्तारण करा दीजिए. अगली बैठक में इन समस्याओं का जिक्र नहीं होना चाहिए. बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार, एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.
कबाड़ की दुकानें हटेंं तो चोरी का डर खत्म हो: दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में संकरी गलियों में कई कबाड़ की दुकानें संचालित हैं. उद्यमियों ने डीएम से कहा, सर पूरे दिन माल चोरी होने का डर बना रहता है. डीएम ने मौके पर मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त से कहा सड़क किनारे कबाड़ की दुकानों को दो दिनों के अंदर हटवा दीजिए. साथ ही डीएम कार्यालय में इस कार्रवाई की सूचना दे दीजिएगा.