कानपुर: कानपुर साउथ के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में रहने वालों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. कानपुर-दिल्ली हाईवे पर मौजूद गुजैनी हाईवे पर पानी पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत जारी है. शहर में जल निगम की मनमानी के चलते शहर में रहने वाले लोगों के लिए हाईवे का रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है. वहीं जाने और आने वालों के लिए हाईवे का एक रास्ता ही खुला है, जिसके चलते एक तरफ जाम की भी समस्या लगातार बनी हुई है.
कानपुर: गुजैनी हाईवे पर पानी लीकेज की समस्या, लोग कर रहे त्राहि-त्राहि - water pipe line leakage kanpur
यूपी के कानपुर में गुजैनी हाईवे पर हुए पाइप लीकेज की मरम्मत जारी है. जल निगम की मनमानी के चलते शहर में रहने वाले लोगों के लिए हाईवे का रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है. एक तरफ जहां कई मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है, वहीं लोग जाम की समस्या से भी काफी परेशान हैं.
गुजैनी हाईवे पर पानी लीकेज की समस्या.
कानपुर: कानपुर साउथ के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में रहने वालों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. कानपुर-दिल्ली हाईवे पर मौजूद गुजैनी हाईवे पर पानी पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत जारी है. शहर में जल निगम की मनमानी के चलते शहर में रहने वाले लोगों के लिए हाईवे का रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है. वहीं जाने और आने वालों के लिए हाईवे का एक रास्ता ही खुला है, जिसके चलते एक तरफ जाम की भी समस्या लगातार बनी हुई है.