कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कानपुर देहात अपने पैतृक गांव परौंख से शाम को सर्किट हाउस पहुंचे. राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ यहां साढ़े छह बजे तक रुकेंगे. इसको देखते हुए सर्किट हाउस को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया. जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ सर्किट हाउस में सुइट नं. 6 में रुकेंगे. इसके लिए सुइट में शानदार प्रबंध किए गए.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अपने गांव परौंख, पीएम मोदी और सीएम योगी भी हैं मौजूद
जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक राष्ट्रपति खाने में जहां लौकी की सब्जी खा सकते हैं, वहीं उन्हें मल्टीग्रेन आटे की रोटी दी जाएगी. इसके अलावा उनके लिए गाय का दूध भी रखवाया गया है. शहर के पांच सितारा होटल-लैंडमार्क के शेफ भी राष्ट्रपति के भोजन व्यवस्था में पूरी मदद करेंगे. इससे पहले चकेरी एयरपोर्ट पर 12.40 बजे राष्ट्रपति का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, मेयर प्रमिला पांडेय, डीएम नेहा शर्मा व पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया. महापौर प्रमिला पांडेय ने तो राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए उन्हें शहर की चाभी प्रतीक स्वरूप सौंपी.