कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रीति हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है.
- घटना कल्याणपुर के इंदिरा नगर स्थित प्रीति हॉस्पिटल की है.
- बुधवार को परिजन मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
- इस दौरान महिला को नार्मल बच्चा पैदा हुआ था.
- गुरुवार को डॉक्टरों ने परिजनों को सूचना दी कि मरीज की हालत गंभीर है, उसे किसी और अस्पताल ले जाएं.
- परिजनों ने देखा कि मरीज की मौत हो चुकी थी.
- इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
- परिजनों का आरोप है कि महिला की सुबह 6:00 बजे ही मौत हो गई थी.
- उसके बावजूद डॉक्टर 10:00 बजे तक मरीज को किसी और अस्पताल में ले जाने की बात करते रहे.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: गर्भवती महिला का नहर में मिला शव, पेट से निकला मृत नवजात