कानपुर: जिले के बर्रा थाना में बने गंगा देवी अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस डॉक्टर को थाने ले आई. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है.
आपको बताते चलें कि औरैया निवासी राहुल सिंह जो कि पेशे से किसान हैं. राहुल की पत्नी प्रियंका आठ महीने की गर्भवती थी. औरैया में गोविन्द हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के गंगा देवी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जिसके 5 दिन बाद परिजन उसे बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक इलाके में बने गंगा देवी हॉस्पिटल में ले आये, जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की ऑपरेशन की बात की. इसके लिए पांच यूनिट खून की व्यवस्था करने को परिजनों से कहा गया था, लेकिन देर रात महिला की अचानक इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में मौत हो गई.
महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों का कहना है कि महिला शाम तक ठीक थी, नर्स ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर महिला को ऑपरेशन रूम में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
मौत की खबर जैसे ही गर्भवती महिला के परिजनों को लगी, उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. हंगामा और बवाल बढ़ता देख अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. बवाल की सूचना मिलते ही बर्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक के परिजनों की मानें तो उनका कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की जान गई है.