कानपुर: जब तक सूरज-चांद रहेगा, राजू तेरा नाम रहेगा...। अरे गजोधर भैया को कौन भूल सकता है, वह तो हंसते-मुस्कुराते आज भी हमारे दिलों में हैं. आर्य नगर स्थित एक निजी क्लब में जब लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को लोग अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनके हर किस्से को नम आंखों के साथ याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
क्लब में राजू श्रीवास्तव की तस्वीर देखने के बाद लोग यही कह रहे थे, मानो वह अभी जीवित हैं और थोड़ी ही देर में अपने रोचक अंदाज से सभी को हंसा देंगे. यहां उनके परिवार सहित उनके चाहने वालों ने ईश्वर से आत्मशांति की प्रार्थना भी की. इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था.
अब कोई दूसरा राजू न हो पाएगा: श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों का कहना था कि अब कोई दूसरा राजू श्रीवास्तव न हो पाएगा. जैसे वह किसी शादी के किस्से को एक परिवार के सदस्य की तरह ठहाकों से बयां कर देते थे, वह कर पाना संभव न होगा. कार्यक्रम के दौरान गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने भजनों की प्रस्तुति से राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी.
इस प्रार्थना सभा में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव, व उनके भाई पी पी श्रीवास्तव, सीपी श्रीवास्तव रमन श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, दीपू, भतीजे कुशल श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रबल और जायज श्रीवास्तव के साथ-साथ शहर की कई और बड़ी हस्तियां भी इस प्रार्थना सभा में मौजूद रहीं.
इसे भी पढे़ं- बिग बी से बोलीं राजू श्रीवास्तव की बेटी- पापा के फोन में 'गुरुजी' सेव है आपका नाम