कानपुरः घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान जारी है. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मात्र घाटमपुर सीट के लिए लगभग 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल भी लगातार मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां पर सुरक्षा और मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
5000 पुलिसकर्मी किए गए तैनात
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में लगभग 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें महिला और पुरुष कांस्टेबल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है. किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पूरी तैयारी की गई है.
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा का किया गया प्रयोग
मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है. इसमें मतदान केंद्रों के बाहर एक टीम तैनात की गई है. मतदान स्थल के अंदर एक पुलिस टीम तैनात की गई है और एक टीम रिजर्व में रखी गई है, जो सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने पर माहौल को कंट्रोल करने के लिए तैनात है.
शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी भी प्रकार की कोई मतदान में समस्या नहीं आई है. किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ी है. मतदान सुचारू रूप से जारी है.
रूफ टॉप से कर रहे निगरानी
आईजी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. क्रिटिकल बूथों पर छत के ऊपर से पुलिसकर्मी एलएमजी के साथ तैनात हैं. जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस का पहरा है.