ETV Bharat / state

मंगेतर ने पीछा छुड़ाने के लिए सगाई से एक दिन पहले कर दी युवती की हत्या - kanpur news

कानपुर जिले में मंगनी से ठीक एक दिन पहले हुई युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पंजाब के एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके होने वाले पति ने ही की थी.

etv bharat
होने वाले पति ने ही की थी पत्नि की हत्या
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:23 AM IST

कानपूर: एंगेजमेंट के ठीक एक दिन पहले, हरप्रीत कौर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल पंजाब के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके मंगेतर ने अपने दो साथियो के साथ की थी. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या की साजिश पहले से ही की गई थी लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए घर के बाहर हत्या करने की योजना बनाई थी.

होने वाले पति ने ही की थी हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • पुलिस ने हरप्रीत की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
  • पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके होने वाले पति ने ही की थी.
  • हरप्रीत की मुलाकात दिल्ली गुरूद्वारे के सेवादार जुगराज सिंह से हुई.
  • दोनों में प्यार हुआ और शादी की बात पक्की हो गई.
  • जुगराज शादीशुदा था और यह बात उसने हरप्रीत और उसके परिजनों से छिपाई थी
  • 13 दिसंबर को इन दोनों की कानपूर में इंगेजमेंट होनी थी.
  • 9 दिसम्बर को हरप्रीत को मंगनी की शॉपिंग के लिए दिल्ली जाना था.
  • जुगराज अपने दो दोस्तों के साथ एक कार से पहले ही कानपुर आ गया.
  • जुगराज ने हरप्रीत को सरप्राइज का बहाना बनाकर कार में बैठा लिया.
  • नेशनल हाइवे के पास कार में ही हरप्रीत की हत्या कर दी.
  • लाश को हाइवे किनारे फेंककर दिल्ली चले गए.
  • परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना जजीराबाद में कराई.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरु की.
  • 13 दिसम्बर को हरप्रीत कौर की लाश महाराजपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर बरामद हुई थी.

कानपूर: एंगेजमेंट के ठीक एक दिन पहले, हरप्रीत कौर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल पंजाब के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके मंगेतर ने अपने दो साथियो के साथ की थी. पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या की साजिश पहले से ही की गई थी लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए घर के बाहर हत्या करने की योजना बनाई थी.

होने वाले पति ने ही की थी हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • पुलिस ने हरप्रीत की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
  • पुलिस के मुताबिक हरप्रीत की हत्या उसके होने वाले पति ने ही की थी.
  • हरप्रीत की मुलाकात दिल्ली गुरूद्वारे के सेवादार जुगराज सिंह से हुई.
  • दोनों में प्यार हुआ और शादी की बात पक्की हो गई.
  • जुगराज शादीशुदा था और यह बात उसने हरप्रीत और उसके परिजनों से छिपाई थी
  • 13 दिसंबर को इन दोनों की कानपूर में इंगेजमेंट होनी थी.
  • 9 दिसम्बर को हरप्रीत को मंगनी की शॉपिंग के लिए दिल्ली जाना था.
  • जुगराज अपने दो दोस्तों के साथ एक कार से पहले ही कानपुर आ गया.
  • जुगराज ने हरप्रीत को सरप्राइज का बहाना बनाकर कार में बैठा लिया.
  • नेशनल हाइवे के पास कार में ही हरप्रीत की हत्या कर दी.
  • लाश को हाइवे किनारे फेंककर दिल्ली चले गए.
  • परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना जजीराबाद में कराई.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरु की.
  • 13 दिसम्बर को हरप्रीत कौर की लाश महाराजपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर बरामद हुई थी.
Intro:कानपुर :- कानपूर में  एंगेजमेंट से एकदिन पहले ह्त्या की गई हरप्रीत कौर  के मर्डर का खुलाशा ,खुद मंगेतर ने पीछा छुड़ाने के लिए की थी ,

कानपूर  में  बेरहमी से ह्त्या की गई हरप्रीत कौर के ह्त्या काण्ड का आज पुलिस ने खुलाशा कर दिया  ह्त्या में शामिल पंजाब के एक हत्यारे को गिरफ्तार कर  पुलिस ने  खुलाशा किया की हरप्रीत की ह्त्या खुद उसके उसी  मंगेतर ने अपने दो साथियो के साथ दिल्ली से आकर की थी जिससे उसकी मांगनी होने वाली थी   पुलिस ने एक और जानकारी दी की हरप्रीत की ह्त्या तो पहले ही हो जाती लेकिन नौ दिन पहले जब हत्यारे उसे मारने आये थे तो रास्ते  और घर के बाहर  लगे सीसीटीवी देखकर  उन्हें पकडे जाने का डर हो गया था  तब उन्होंने अपना प्लान बदल दिया था  नौ दिन बाद  उसने हरप्रीत को कानपूर सेन्ट्रल के बाहर से ले जाकर उसकी नेशनल हाइवे पर ह्त्या कर दी थी /






Body:सीसीटीवी वास्तव में कभी  इतने कारगर भी हो सकते है की किसी की जिंदगी नौ दिन तक बढ़ा दे  यह शायद ही किसी ने सोचा होगा लेकिन कानपूर में सचमुच ही ऐसा हुआ है  कानपूर के चर्चित हरप्रीत हत्याकांड में यही  हकीकत सामने आई है  हरप्रीत कौर की लाश 13 दिसम्बर को कानपूर के महाराजपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर बरामद हुई थी हरप्रीत  जवाहर नगर गुरूद्वारे के सेवादार सुरेंद्र सिंह की बेटी थी हरप्रीत काफी सुन्दर थी एकबार वह दिल्ली एक शादी में गई थी तभी उसकी मुलाकात दिल्ली गुरूद्वारे के सेवादार जुगराज सिंह से हो गई इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और शादी की बात पक्की हो गई जबकि हकीकत यह थी की जुगराज पहले से शादी शुदा था   13 दिसम्बर को इन दोनों की कानपूर में इंगेजमेंट होनी  थी  पुलिस के मुताबिक इसलिए जुगराज ने हरप्रीत की ह्त्या करने की  पूरी योजना बना डाली  9 दिसम्बर को हरप्रीत को मगनी की शॉपिंग के लिए दिल्ली जाना था   9 दिसम्बर को ही जुगराज अपने दो दोस्तों सुखविंदर  सिंह और सुखचैन के साथ वैगन आर कार   से पहले ही कानपूर आ गया वह कानपूर सेन्ट्रल के बाहर हरप्रीत का इन्तजार करता रहा रात को स्टेशन के बाहर से ही उसने हरप्रीत को सरप्राइज देने का बहाना  बनाकर  कार में यह कहकर बैठा लिया की मै तुम्हे दिल्ली से लेने ही आया हु  इसके बाद उसने नेशनल हाइवे पर कार लाकर  हरप्रीत की कार में ह्त्या कर दी  उसकी लाश  हाइवे किनारे फेककर ये लोग चुपचाप दिल्ली चले गए पुलिस ने आज एक हत्यारे सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया जबकि जुगराज और सुखचैन अपने घरो से फरार है 

बाइट  -  अर्पणा गुप्ता (एसपी साऊथ कानपूर)     






Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:23 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.