कानपुर देहात: जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के चाचा के घर पर छापेमारी की है. ये छापेमारी विकास दुबे की धरपकड़ के लिए पुलिस कर रही है. रसूलाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विकास दुबे के चाचा के घर छापेमारी की.
विकास दुबे के चाचा ब्रजकिशोर दुबे से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे में विकास दुबे के चाचा का घर है. दरअसल कानपुर नगर के चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में विकास दुबे ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. इस घटना में सीओ बिल्हौर सहित 8 पुलिस जवान शहीद हो गए, जिसके बाद विकास दुबे अपने साथियों के साथ फरार हो गया. इसके बाद से ही पुलिस लगातार विकास दुबे की तलाश में जुटी है.
वहीं, जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के सख्त निर्देशों के चलते कोतवाल रसूलाबाद चन्द्र शेखर दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ कुख्यात अपराधी विकास दुबे के चाचा ब्रजकिशोर दुबे के घर में व्यापक रूप से छापेमारी की है, लेकिन यहां कोई न मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रसूलाबाद में हर वाहन की तलाशी को लेकर भी अभियान जारी है.