कानपुर: जिले के नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने ड्यूटी से घर लौट रही नर्स का चालान काट दिया, जिसके बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में पुलिस के इस रवैये को लेकर रोष है.
पीड़ित नर्स का कहना है कि वह सोमवार की शाम अस्पताल में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बेटे के साथ घर जा रही थी. तभी थाना प्रभारी ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. उनके द्वारा अस्पताल का कार्ड दिखाने के बावजूद भी उनका चालान काट दिया गया.
पीड़ित नर्स ने आगे बताया कि कार्ड दिखाने के बाद भी थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि ऐसे फर्जी आई कार्ड बहुत लोग दिखाते हैं. इस घटना को लेकर मेडिकल स्टाफ में काफी रोष है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच