ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामले में निकाली गई CDR, बनेगी सबूत - cdr open in viral audio case

कानपुर के नर्वल तहसील में एक व्यापारी और तहसील में कार्यरत कानूनगो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. लैंड यूज का परिवर्तन कराने के मामले में कानूनगो शिव किशोर तिवारी और एक व्यापारी के बीच पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस मामले में उच्चाधिकारियों ने सोमवार को वायरल ऑडिओ की सीडीआर (call detail record) निकलवाई है.

वायरल ऑडियो मामले में निकाली गई 'CDR'
वायरल ऑडियो मामले में निकाली गई 'CDR'
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:26 PM IST

कानपुर: बीते दिनों कानपुर की नर्वल तहसील में एक व्यापारी और तहसील में कार्यरत कानूनगो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. लैंड यूज का परिवर्तन कराने के मामले में तहसील में कार्यरत कानूनगो शिव किशोर तिवारी और एक व्यापारी के बीच पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हुआ था.

etv bharat
वायरल ऑडियो मामले में निकाली गई 'CDR'

इसके बाद अधिकारियों ने कानूनगो को निलंबित कर दिया था. साथ ही मामले में जांच प्रभावित होने की आशंका के चलदे तत्कालीन एसडीम उपमा पांडे, उनके पति एसीएम अरुण पांडे और तहसीलदार अमित गुप्ता को भी उनके पद से हटा दिया गया था. मामले की जांच उच्चाधिकारी से कराई जा रही है. जांच अधिकारी अब इस मामले में सीडीआर (call detail record) निकलवा कर उसकी भी जांच कर रहे हैं.

ये अधिकारी कर रहे हैं जांच
इस मामले में कानूनगो की विवेचना सीओ सदर ऋषिकेश यादव को दी गई है और एसडीएम की जांच अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल को सौंपी गई है. इस मामले में उच्चाधिकारियों ने सोमबार को वायरल ऑडिओ की जांच के लिए सीडीआर निकलवाई गयी है. अधिकारियों के अनुसार सीडीआर जांच में साक्ष्य बनेगी. साथ ही जांच में व्यापारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. बसंत अग्रवाल की ओर से सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर जल्द ही पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी.

कानपुर: बीते दिनों कानपुर की नर्वल तहसील में एक व्यापारी और तहसील में कार्यरत कानूनगो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. लैंड यूज का परिवर्तन कराने के मामले में तहसील में कार्यरत कानूनगो शिव किशोर तिवारी और एक व्यापारी के बीच पैसे के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल हुआ था.

etv bharat
वायरल ऑडियो मामले में निकाली गई 'CDR'

इसके बाद अधिकारियों ने कानूनगो को निलंबित कर दिया था. साथ ही मामले में जांच प्रभावित होने की आशंका के चलदे तत्कालीन एसडीम उपमा पांडे, उनके पति एसीएम अरुण पांडे और तहसीलदार अमित गुप्ता को भी उनके पद से हटा दिया गया था. मामले की जांच उच्चाधिकारी से कराई जा रही है. जांच अधिकारी अब इस मामले में सीडीआर (call detail record) निकलवा कर उसकी भी जांच कर रहे हैं.

ये अधिकारी कर रहे हैं जांच
इस मामले में कानूनगो की विवेचना सीओ सदर ऋषिकेश यादव को दी गई है और एसडीएम की जांच अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल को सौंपी गई है. इस मामले में उच्चाधिकारियों ने सोमबार को वायरल ऑडिओ की जांच के लिए सीडीआर निकलवाई गयी है. अधिकारियों के अनुसार सीडीआर जांच में साक्ष्य बनेगी. साथ ही जांच में व्यापारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. बसंत अग्रवाल की ओर से सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर जल्द ही पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.