कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकदमे की धमकी देकर दारोगा द्वारा एक व्यक्ति से 17 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम कर रहे शिवम के पास अचानक उसके घर से फोन आया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है. जिसके बाद शिवम अपने दोस्तों के साथ अपने घर जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद तीनों वहीं गिर पड़े. उन्होंने जब उस कार वाले को रोकना चाहा तो कार सवार युवकों ने उसके एक दोस्त को गाड़ी मे बैठा कर सीधे जनता नगर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. जहां जनता नगर चौकी इंचार्ज विकास ने बाइक सवार तीनों को चौकी में बैठा लिया और कार सवार युवकों को वापस भेज दिया.
आरोप है कि दारोगा ने पीड़ित पक्ष को पहले जमकर पीटा इसके बाद चरस और लूट का मुकदमा लिखवाने की धमकी दी. पीड़ितों ने जब दारोगा से घर जाने की गुहार लगाई तो दरोगा ने रुपये की मांग की. वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि दारोगा ने पीड़ितों से 17 हजार रुपये लेकर ही दोनों को थाने से छोड़ा. पीड़ित ने बताया कि दारोगा को देने लिए बाइक और मोबाइल गिरवी रखकर पैसा लाए थे. वहीं इस मामले के बाद बुधवार को पीड़ित पक्ष एसपी साउथ दीपक भूकर के यहां अपने न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. जहां एसपी ने सीओ गोविंद ने नगर विकास कुमार पांडेय को जांच देते हुए 2 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने की बात कही.