कानपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं पुलिस भी लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. एक तरफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पुलिस द्वारा पीटने के वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं कानपुर पुलिस मानवता की मिशाल पेश कर रही है. भले ही खाकी पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हों, लेकिन संकट की घड़ी में खाकी और खादी पहनने वालों की मानवता के भी चर्चे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-03-police-help-poor-pkg-7203460_27032020201921_2703f_02839_159.jpg)
जरूरतमंदों को बांटा गया राशन और सब्जियां
कानपुर पुलिस का एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. थाना महाराजपुर पुलिस ने क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए भोजन बनाने की सामग्री का वितरण किया. पैकेट में भरकर पुलिस ने जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल के साथ सब्जियां भी मुहैया कराईं. राशन पाकर मजदूरों के चेहरों पर चमक आ गई.
मजदूरों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पास काम न होने के अलावा राशन की भी कमी है, जिसकी वजह से वह भुखमरी के शिकार होते जा रहे हैं. जब शुक्रवार को पुलिस के हाथों मजदूरों को राशन मिला तो उनके चेहरे खुशी से झूम उठे. क्षेत्र में चारों ओर पुलिस के सराहनीय कदम की चर्चा हो रही है.