कानपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बर्रा पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. रैकेट काफी समय से जिले में संचालित हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर मौके से चार युवक और दो कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने किया भंडाफोड़
- कानपुर की बर्रा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
- पुलिस ने सैक्स रैकेट चलाने वाले चार युवक सहित दो कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया है.
- दरअसल, पुलिस को काफी समय से सैक्स रैकेट संचालन की सूचना मिल रही थी.
- पुलिस को ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी.
- इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बर्रा इलाके से इस पूरे रैकेट का भांडाफोड़ किया है.
- इस पूरे गिरोह में चार युवक सहित दो लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है.
- पकड़ी गई कॉल गर्ल आगरा की रहने वाली बताई जा रही हैं.
- यह पूरा धंधा ऑनलाइन और व्हाट्सएप के जरिए संचालित हो रहा था.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: रॉ के तकनीकी अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत