ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में मिलीं पुलिस आयुक्त कार्यालय की फाइलें, सीपी रह गए दंग, कहा- टीम करेगी जांच

कानपुर में पुलिस आयुक्त कार्यालय (Commissioner Office Document Dustbin) के कई दस्तावेज कूड़े के ढेर में मिले. इसे देखकर पुलिस आयुक्त भी हैरान रह गए. उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 4:53 PM IST

पुलिस आयुक्त ने जांच कराने की बात कही है.

कानपुर : शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय की कई महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज कार्यालय के ही डस्टबिन में पड़ी मिलीं. जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एक-एक दस्तावेज की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है. मामला सोमवार का है. सीपी की सख्ती से कार्यालय के अफसरों में खलबली मची हुई है.

अफसरों को लगाई फटकार : सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनकी नजर डस्टबिन पर नहीं पड़ी. बाद में किसी ने उनको जानकारी दी. इस पर वह डस्टबिन के पास पहुंच गए. उन्होंने कई अफसरों को फटकार भी लगाई. इसके बाद मामले की जांच कराने की बात कही. कमिश्रर का रुख देखकर डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरुप सिंह, एडीसीपी समेत अन्य अफसरों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं.

समाज कल्याण विभाग की फाइलें भी कूड़े के ढेर में मिलीं थीं : कुछ दिनों पहले ही शहर के विकास भवन में समाज कल्याण विभाग की फाइलें व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कबाड़ी की दुकान पर व कूड़े के ढेर में मिली थीं. उस मामले में सीडीओ सुधीर कुमार ने गंभीरता से जांच कराई थी, तो एक सफाईकर्मी के खिलाफ जहां एफआईआर हुई थी, वहीं एक बाबू को निलंबित किया गया था. अब देखना यह होगा, कि पुलिस आयुक्त कार्यालय से जो इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई, उसमें कितने पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी?.

सीपी कार्यालय के बाहर बंदर खोल रहा था शराब की बोतल : दो अक्टूबर को जहां पूरे शहर में छुट्टी थी, वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बंदर पुलिसकर्मी की बाइक से शराब की बोतल निकालकर उसे खोल रहा था. इस मामले का बाकायदा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हुआ था. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि एक-एक कागज की चेकिंग होगी . इसके लिए टीमें लगा दी गईं हैं.

प्रधानमंत्री के आदर्श गांव में देश की धरोहर बनी 'कूड़ा', लाखों किताबों को पूछने वाला कोई नहीं

डीजीपी ने लगाई फटकार, आईजी रेंज करेंगे पुलिस की भूमिका की जांच

पुलिस आयुक्त ने जांच कराने की बात कही है.

कानपुर : शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय की कई महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज कार्यालय के ही डस्टबिन में पड़ी मिलीं. जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एक-एक दस्तावेज की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है. मामला सोमवार का है. सीपी की सख्ती से कार्यालय के अफसरों में खलबली मची हुई है.

अफसरों को लगाई फटकार : सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनकी नजर डस्टबिन पर नहीं पड़ी. बाद में किसी ने उनको जानकारी दी. इस पर वह डस्टबिन के पास पहुंच गए. उन्होंने कई अफसरों को फटकार भी लगाई. इसके बाद मामले की जांच कराने की बात कही. कमिश्रर का रुख देखकर डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरुप सिंह, एडीसीपी समेत अन्य अफसरों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं.

समाज कल्याण विभाग की फाइलें भी कूड़े के ढेर में मिलीं थीं : कुछ दिनों पहले ही शहर के विकास भवन में समाज कल्याण विभाग की फाइलें व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कबाड़ी की दुकान पर व कूड़े के ढेर में मिली थीं. उस मामले में सीडीओ सुधीर कुमार ने गंभीरता से जांच कराई थी, तो एक सफाईकर्मी के खिलाफ जहां एफआईआर हुई थी, वहीं एक बाबू को निलंबित किया गया था. अब देखना यह होगा, कि पुलिस आयुक्त कार्यालय से जो इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई, उसमें कितने पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी?.

सीपी कार्यालय के बाहर बंदर खोल रहा था शराब की बोतल : दो अक्टूबर को जहां पूरे शहर में छुट्टी थी, वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बंदर पुलिसकर्मी की बाइक से शराब की बोतल निकालकर उसे खोल रहा था. इस मामले का बाकायदा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हुआ था. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि एक-एक कागज की चेकिंग होगी . इसके लिए टीमें लगा दी गईं हैं.

प्रधानमंत्री के आदर्श गांव में देश की धरोहर बनी 'कूड़ा', लाखों किताबों को पूछने वाला कोई नहीं

डीजीपी ने लगाई फटकार, आईजी रेंज करेंगे पुलिस की भूमिका की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.