कानपुर : शहर के रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर फिल्मी अंदाज में कमर में तमंचा लगाकर जा रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया. पुलिस ने युवक के पास से जो तमंचा बरामद किया, वह लोडेड था. जब उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि शादी में फायरिंग करने के लिए व तमंचा लेकर जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने युवक को रेलबाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस कई अन्य पहलुओ पर भी जांच कर रही है. युवक की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
बाइक को टक्कर मारकर भागते समय दबोचा गया
रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि बुधवार देर शाम टाटमिल चौराहे पर एक बाइक सवार युवक एक दूसरी बाइक में टक्कर मारकर भाग रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया. उसकी कमर में लगा तमंचा सड़क पर गिर गया. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने रेलबाजार थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
युवक को जिंदा जलाने का दर्ज है मुकदमा
थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम तौफीक निवासी बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा बताया. कहा कि वह चमनगंज में रहने वाले एक युवक से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के लिए तमंचा लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया है, उस पर एक युवक को जिंदा जला देने के आरोप में बाबूपुरवा थाने में 302 में मुकदमा दर्ज है. वहीं पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या पकड़े गए युवक के साथ कोई अन्य युवक भी था. और युवक ने तमंचा खरीदा किससे था. कहा कि जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी.
यह भी पढ़ें : सीएसए में रैगिंग : छात्र पर चाकू से हमला, सीनियर्स ने लात-घूंसों से जमकर पीटा