कानपुर: महानगर फजल गंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने भूमिगत केबल चुराने वाले गैंग के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग बीएसएनएल की भूमिगत केबल चुराकर उसे बेचते थे. बीएसएनएल के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बिजली विभाग की भूमिगत वायर(जो जमीन के नीचे डाले जाते है) को खोदकर निकाल लेते फिर उसका कॉपर निकाल कर बेचते है. पूछताछ में यह भी बताया कि आज भी हम लोग बचे हुये केबिल को चोरी करने के लिये आये थे, लेकिन पकड़े गए.
इस गैंग का सरगना परवेज जो बीएसएनएल तथा अन्य दूरसंचार कंपनियों में केबिल और गैस पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेता है. उसको पूरी जानकारी है कि कहाँ से भूमिगत केबिल गये है. हम लोग भी उसके साथ काम करते हैं. उसके गैंग में आन्ध्र प्रदेश के लोग भी हैं.
गैंग सरगना परवेज के कहने पर ही हम लोगों ने 6 और 7 मार्च की रात को चैन फैक्ट्री चौराहा के आगे से भूमिगत बीएसएनएल के केबिल को गड्ढा खोदकर चोरी किया था. हम लोगों के साथ आन्ध्रप्रदेश के लोग भी थे जिनका नाम परवेज जानता हैं. चोरी किये गये तार से जो कॉपर वायर मिला था. उसमें से आन्ध्रप्रदेश के लोग अपने हिस्से का कॉपर वायर बेचकर यहां से भाग गए. हम लोग अपने हिस्से का कॉपर अभी बेचने के लिये रखे है.
यह भी पढ़ें:निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका
अभियुक्तगणों की निशानदेही पर तीन बोरियों में 204 किलो कॉपर वायर बरामद हुआ है. अभियुक्तगणों का एक अन्तर्राजीय गिरोह है. जो भूमिगत बीएसएनएल, रिलायन्स आदि कम्पनियों के केबिल खोदकर उसका वायर (कापर) निकालकर बेचते हैं. बरामद केबिल(कापर) की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रूपये है.
गैंग के बाकी साथियों और सरगना परवेज को जल्दी गिरफ्तार कर कार्रवाही की जाएगी. गिरोह के भागे हुये सदस्य जो अपने हिस्से का माल राजू कबाडी थाना फजलगंज को बेचते थे. उलकी तलाश कर बेचे गये माल कॉपर को भी बरामद किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप