कानपुर: एसएसपी कानपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत काफी समय से वांछित अपराधी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सूचना पर कई मामलों में वांछित अपराधी विकास कुमार को पीएसी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. अपराधी विकास कई आपराधिक मामलों में कई थानों में वांछित था.
बता दें कि कानपुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ जारी है. इसी क्रम में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कई मामलों में वांछित अपराधी विकास पीएसी मोड़ पर कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पीएसी मोड़ से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधी विकास कुमार थाना चौबेपुर के कुआं खुर्द गांव का रहने वाला है. अपराधी विकास कुमार लूट, फिरोती जैसे संगीन आपराधिक मामलों में कानपुर जिले के कई थानों में वांछित था और पुलिस की गिरफ्त से दूर था. जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: जाजमऊ स्थित टेनरी में लगी भीषण आग