ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार - police arrested two criminal in police encounter

कानपुर जिले में पुलिस और दो इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

police arrested two criminal in police encounter in kanpur
गोली लगने से दो बदमाश घायल.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:16 PM IST

कानपुर: जिले के चौबेपुर थाना के पूराजसू ततारपुर नहर के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम की दो इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.

इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए दोनों बदमाशों के पनकी नहर के रास्ते चौबेपुर आने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस और स्वाट टीम ततारपुर नहर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी से आ रहे दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे घायल हो गए. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान बाबूपुरवा निवासी अनवार और अविनाश गुप्ता के रूप में हुई है.

अपराधियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश शिवराजपुर थाने से गैंगस्टर और 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं. दोनों पर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट शस्त्र अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से दो देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर: जिले के चौबेपुर थाना के पूराजसू ततारपुर नहर के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम की दो इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.

इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए दोनों बदमाशों के पनकी नहर के रास्ते चौबेपुर आने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस और स्वाट टीम ततारपुर नहर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी से आ रहे दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे घायल हो गए. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान बाबूपुरवा निवासी अनवार और अविनाश गुप्ता के रूप में हुई है.

अपराधियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश शिवराजपुर थाने से गैंगस्टर और 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं. दोनों पर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट शस्त्र अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से दो देशी कट्टे और कारतूस बरामद किए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.