कानपुर: जिले की पनकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ए टू जेड प्लांट के पास मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी अपराधी प्रलोप दुबे उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. घायल अपराधी का इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
बता दें, गिरफ्तार अपराधी प्रलोप दुबे उर्फ टिंकू डकैती के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को मुखिबर के जरिए उसके सचेंडी की तरफ जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पनकी थानाध्यक्ष ने एनएच-2 के पास घेराबंदी की. तभी कालपुरवा की ओर से आ रहे प्रलोप दुबे उर्फ टिंकू ने खुद को घिरता देख पुलिस के ऊपर फायर कर दिया. पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: चीन समेत अलग-अलग देशों से आए चार युवक, प्रशासन की नजर से दूर
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रलोप दुबे उर्फ टिंकू पर जिले के विभिन्न थानों में चोरी और डकैती के प्रयास के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. डकैती के प्रयास के एक मामले में वह फरार चल रहा था.