कानपुरः जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से माल गायब होने के मामले को लेकर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु के 342 ग्राम आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर घटना के एक-एक तार को जोड़ने में जुटी है.
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार व डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल की अगुवाई में पुलिस ने अभियुक्तों को अरेस्ट किया है. पुलिस टीम ने बैंक मैनेजर राम प्रसाद (निवासी सेवाग्राम कॉलोनी दादानगर थाना गोविंद नगर), लॉकर टेक्नीशियन चंद्रप्रकाश (निवासी अंबेडकर नगर गुजैनी), लॉकर का प्राइवेट मिस्त्री करनराज (निवासी शास्त्रीचौक दारोगा चौराहा), राकेश (निवासी परमट थाना ग्वालटोली) को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के बहाने तांत्रिक ने युवती से किया रेप, पुलिस ने दबोचा
चंद्रप्रकाश के एक और साथी रमेश (निवासी थाना सीसामऊ व बैंक के असिस्टेंट मैनेजर लाकर इंचार्ज निवासी एल्डिको गार्डन स्टेट), अफीम कोठी निवासी शुभम मालवीय की तलाश चल रही है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु के 342 ग्राम आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप