कानपुर: जिले में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. बर्रा थाना क्षेत्र में मंदिर में रहने वाले एक बाबा ने आठ साल की मासूम बच्ची के साथ मंदिर के कमरे में अश्लील हरकत की. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ में रहते हैं. वह मजदूरी करके किसी तरह अपना जीवन यापन करता है. वहीं, मंदिर में एक बाबा रहता है. आरोप है कि बाबा उनकी बेटी को रोज बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाता था और उसे रुपयों का लालच देकर गंदी हरकतें करता था. साथ ही परिजनों के बताने से मना करता था.
पीड़िता की मां ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर के अंदर बाबा उसकी आठ साल की मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. उधर मासूम बच्ची का पिता उसे ढूंंढ रहा था. बेटी को ढूंढते पिता मंदिर में पहुंचा तो देखा कि बाबा उसकी बेटी के अश्लील हरकत कर रहा है. इसके बाद पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इतना ही नहीं पीड़िता की मां का आरोप है कि बाबा गांजा भी बेचता था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस मामले में एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए अश्लील हरकत करने वाले आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़िता बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
पढ़ेंः शर्मनाक! कानपुर देहात में चाचा ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म