कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात इनामी बदमाश को सीएचसी ले जाने के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने दारोगा का रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मोबिन के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है. बिल्हौर में दर्ज एक मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. सोमवार देर रात उसने पुलिस से तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. इस पर दारोगा राकेश गौतम थाने के सिपाही विमल कुमार के साथ मोबिन को बिल्हौर सीएचसी ले जा रहे थे. इसी दौरान मोबिन ने दारोगा को धक्का मारा और सरकारी रिवॉल्वर छीनकर भागने लगा. तभी इलाके में गश्त कर रहे दारोगा चंद्र प्रकाश और सिपाही अमित तिवारी ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश ने सिपाहियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
मोबिन की ओर से की गई फायरिंग में दारोगा और सिपाही बाल-बाल बच गए. वहीं पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में मोबिन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बिल्हौर इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.