कानपुर: जिले के महानगर थाना क्षेत्र के जुही में स्थित एक प्लास्टिक की बोरी बनाने वाले कारखाने में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरे क्षेत्र में आग की वजह से काला धुंआ फैल गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं.
- थाना जूही के परमपुरवा क्षेत्र में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.
- प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
- पहले लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
- आग की चपेट में कारखाने के बगल में फर्नीचर का गोदाम और एक घर भी आ गया है.
- स्थानीयों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.
- सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी.
- अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.