कानपुरः गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट से लग रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर में गार्ड को खुद ही जानकारी दी थी. उसने मध्य प्रदेश पुलिस को खुद ही गिरफ्तारी दी, ताकि मुठभेड़ से बच सके. वहीं इस मामले में गुरुवार को घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची थी.
याचिका में कहा गया है कि पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है. मुबई के अधिवक्ता उपाध्याय ने कल ही याचिका दाखिल की थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका की कॉपी को शुक्रवार को वकील अदालत में मेंशन करेंगे.
विधिक कार्यवाही के बारे में सीएम को दी गई जानकारी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी को विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में अपडेट किया और घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों के बारे में सीएम को जानकारी दी. वहीं एनकाउंटर के बाद की विधिक कार्यवाही को लेकर भी सीएम को जानकारी दी गई.