कानपुर : शासन ने कुछ दिन पहले ही शहर में चार नवसृजित थानों को स्थापित करने की अनुमति दी थी. थाने के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन (district administration) के अफसरों के सामने एक नई मुसीबत आ गई है. जहां थाने का निर्माण होना था, उस जगह धार्मिक आयोजनों (religious events) के चलते लोगों ने शासन के इस निर्णय का विरोध किया है. सांसद से शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवसृजित थाने जिस जगह पर बनाने का फैसला लिया गया था. वहां श्री राधे सेवा समिती, राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज, मां भगवती रामलीला, दशहरा मेला समारोह समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने इस फैसले का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि कई वर्ष से उस जमीन पर धार्मिक आयोजन होते रहे हैं. ऐसे में वहां थाना कैसे बन सकता है.
यह भी पढ़े: पहले शराब पिलाई फिर किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार
सांसद सत्यदेव पचौरी (MP Satyadev Pachauri) से इसकी शिकायत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सांसद ने तुरंत जिला प्रशासन के अफसरों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान इस तरह से किया जाए कि थाना भी बन सकें. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे. नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत योगेंद्र विहार खंडेपुर में 18 सौ वर्ग गज की जमीन चयनित कर नवसृजित थाना स्थापित करने की मंजूरी दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप