कानपुर : जिले के गोविंदनगर गुजैनी सी ब्लॉक पार्क में कूड़ा घर बनाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों और इलाकई लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. व्यापारियों और स्थानीय लोगों की मांग है कि जब तक नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लिखित में कूड़ा घर हटाने का आश्वासन नहीं देंगे तब तक यह धरना जारी रहेगा.
दरअसल, जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी सी ब्लॉक पार्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल में है. दबौली गुजैनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता और स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल में कूड़ा घर नहीं बनेगा. कूड़ा घर बनाने से लोगों में आक्रोश है. यहां महिलाएं, बच्चों का टीकाकरण कराने आती हैं. कूड़ा घर बनने से कूड़े की बदबू और मच्छरों की भरमार से बीमारियां फैलेंगी. आसपास रहने वाले भी इससे प्रभावित होंगे. इसके विरोध में बुधवार को व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था.
लोगों का कहना था कि बृहस्पतिवार की सुबह यहां पर कूड़ा डंप किया गया था. जिसके बाद गोविंद नगर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नगर आयुक्त से पार्क में कूड़ा घर नहीं बनने के लिए फोन किया था, जिसके बाद कूड़ा डंप होना बंद हो गया. लेकिन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक लिखित में नहीं मिलता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा.