कानपुर: पनकी के नारायणा हॉस्पिटल में क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाने से इलाके के लोग दहशत में हैं. क्षेत्र के रतनपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने रास्तों में बांस-बल्ली लगाकर नाकाबंदी कर दी है. यहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है.
जिला प्रशासन ने पनकी स्थित नारायणा हॉस्पिटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किये जाने से आसपास के इलाके के लोगों में दहशत है. इसके चलते पास के रतनपुर इलाके के लोगों ने मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर बांस व बल्ली लगाकर नाकाबंदी कर दी है. क्षेत्रीय लोगों ने यहां रहने वाले लोगों के अलावा बाहरी व्यक्तियों के क्षेत्र के अंदर दाखिल होने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है. लोगों को रोकने के लिए मोहल्ले के युवाओं की टीम गश्त लगाकर ध्यान रख रही है.