कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को कानपुर में भी कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने बाबूपुरवा ईदगाह मैदान के पास पुलिस की तीन बाइक समेत चार गाड़ियां फूंक दीं. सड़क किनारे खड़ी अन्य वाहनों पर भी तोड़फोड़ की. पथराव के साथ ही तमंचे से फायरिंग की और हथगोले भी फेंके.
CAA और NRC के खिलाफ देश भर में लोग हिंसक प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं. इसी के तहत कानपुर में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 13 प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है.
शहर काजी पहुंचे हैलेट अस्पताल
गोली लगने से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस पथराव और फायरिंग में दो सीओ, इंस्पेक्टर, दारोगा समेत बारह से अधिक पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को चोटें आई हैं. बवाल के बाद शहर काजी हैलेट अस्पताल पहुंचे और घायलों से उनका हालचाल जाना.
पुलिस सिर्फ बलवाइयों पर कार्रवाई करे
शहर काजी मौलाना रियाज अहमद हशमती ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना सबका हक है, लेकिन हिंसा की हम निंदा करते हैं. घायल पुलिस के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. भीड़ ने हिंसा की है, लेकिन हम लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. पुलिस सिर्फ बवालियों पर कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी