कानपुर: जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास 3 क्षेत्र में सड़क पर नोट मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को जब्त कर पूरी गली को सैनिटाइज कराया.
आवास विकास क्षेत्र के इंदिरा मार्केट के पास गुरुवार दोपहर एक शख्स ने सड़क पर कुछ नोट बिखरे हुए देखे. इसके बाद वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. कोरोना संक्रमण के डर से किसी ने नोटों को हाथ नहीं लगाया. लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. आवास विकास 3 चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने सभी नोटों को कब्जे में लेकर नगर निगम कर्मियों की मदद से पूरी गली को सैनिटाइज कराया. चौकी प्रभारी ने बताया कि लोगों ने गली में नोट बिखरे होने की सूचना दी थी. 200 रुपए का एक नोट और 10-10 रुपए के दो नोटों को कब्जे में लेकर पूरी गली को सैनिटाइज करा दिया है. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.