कानपुरः केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर ही चलते हुए राज्य सरकार ने भी प्रदेश में दुकान, बाजार मंडी, शॉपिंग मॉल, धर्मस्थल और परिवहन सहित सभी आर्थिक गतिविधियों को बंदिशों से मुक्त कर दिया है. वहीं कुछ राहत एक जून से तो कुछ 8 जून से मिलने लगेगी.
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सोमवार को जिले के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर निकले. केंद्र सरकार ने सभी जोनों में दुकान, बाजार मंडी, शॉपिंग मॉल आदि को खोलने की इजाजद दे दी है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी.
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन नहीं होगा. इसी के मद्देनजर सोमवार को शहरवासी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाहर निकले.