कानपुर: दो दिनों से दंगे की आग में झुलस रहा जिला अब अपनी रंगत में वापस लौटने लगा है. दंगे के बाद भड़की हिंसा ने उग्र रूप ले लिया था, जिसकी वजह से जिले का कारोबार ठप हो गया था. उग्र हिंसा को देखते हुए कई जगहों पर लोगों ने दुकानें भी बंद कर दी थीं. फिलहाल जिले में स्थिति अब सामान्य हो रही हैं, जिसके बाद लोग अपने रोजमर्रा के सामान खरीदते हुए दिखाई दिए .
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कानपुर में जमकर हिंसा हुई थी.
- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव व पेट्रोल बम फेंके गए थे.
- दो दिन बाद जिले की स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है.
- कानपुर भले ही शांत होता नजर आ रहा हो, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए अभी भी पुलिस मुस्तैद है.
- हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों पर आरएएफ और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.
- जिले में CAA को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग गोली लगने से घायल हैं, जिनका इलाज हैलट में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - CAA PROTEST: सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर, 879 गिरफ्तार