कानपुर: कोरोना माहामारी को लेकर बनी हुई दहशत इतनी खतरनाक हो गई है कि अब डॉक्टर भी घबराने लगे हैं. ताजा उदाहरण कानपुर का है, जहां के सरकारी हैलट अस्पताल में कोरोना मरीज खुद का कोरोना टेस्ट करते दिखे. इस घोर लापरवाही को वहीं के एक कर्मचारी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.
हैलट अस्पताल के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टरों की लापरवाही किस तरह से उजगार होकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं वायरल वीडियो की चर्चा जब मेडिकल विभाग के आलाधिकारियों तक पहुंची तो जिम्मेदार सफाई पर उतर आए, जिसको लेकर मीडिया के सावालों का जवाब देने मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अध्यक्षा डॉक्टर ऋचा गिरी सामने आई. उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो को बदनाम करने की साजिश बताया.
ये भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांड: संजीत की बहन ने की CBI जांच की मांग, कहा-नहीं है यूपी पुलिस पर भरोसा
डॉक्टर ऋचा गिरी का कहना था कि खुद का कोरोना टेस्ट करने वाले को अस्पताल में मौजूदा डॉक्टरों ने मना किया था, लेकिन सजिश के तहत बदनामी करने के लिए इस तरह की योजना को अंजाम दिया गया. इसकी जांच की जाएगी.