कानपुर: सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जबरन बुलाकर सामान सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया जोरों पर है. मशीन संचालक के साथी यात्रियों को जबरन पकड़कर उनके बैग को सैनिटाइज करवाते हैं और उनसे जबरन 10 रुपये लेते हैं. संचालक के साथी पहले तो जबरन लोगों को बुला रहे थे. मगर मौके पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो उनको हिदायत देते हुए नजर आए.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सिटी साइड में बुक बैगेज डॉट कॉम को यात्रियों का सामान सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी दी गई है. इस सुविधा के लिए यात्रियों को 10 रुपये देना होता है. इसलिए इसे यात्रियों की इच्छा पर रखा गया था. बावजूद इसके मशीन संचालक ठेकेदार ने मशीन के साथ ही बाहर भी कर्मचारी तैनात कर दिए थे.
कर्मचारी यात्रियों को पकड़कर लाते और सामान को सैनिटाइज कराते थे. जब इसकी सूचना पत्रकारों तक पहुंची तो रेलवे अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया और इसकी जांच-पड़ताल की गई. रेलवे अधिकारियों ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी यात्री का सामान उनकी सहमति के बिना सैनिटाइज नहीं किया जाए.