कानपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज और कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ा संकट मंडरा रहा है. वहीं ऑक्सीजन के सीमित स्टॉक के संकट से निपटने के लिए रविवार की रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस और प्रशानिक अधिकारी रायबरेली से 20 टन का ऑक्सीजन कैप्सूल लेकर कानपुर पहुंचे. ऑक्सीजन कैप्सूल के बाद अब कानपुर के सभी अस्पतालों को कुछ समय तक भरपूर ऑक्सीजन की सप्लाई मिल सकेगी.
संक्रमितों की संख्या से ऑक्सीजन की किल्लत
कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से ऑक्सीजन की खपत में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. हैलट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आलम यह था कि कोविड के संक्रमितों में ऑक्सीजन के सभी छोटे सिलिंडर लगा दिए गए थे. आनन-फानन में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कम्पनी से लगातार मांग की जाने लगी, जिसके बाद 30 छोटे सिलेंडर की आपूर्ति होने से इमरजेंसी वार्ड में काम चल रहा है. इसके अलावा ऑक्सीजन की समस्या के चलते एक ही सिलिंडर से 2 मरीजों में काम चलाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : कानपुर में कोरोना के 1574 नए केस, 20 पुलिसकर्मी संक्रमित