कानपुर: जनपद के छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन और डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेज के समस्त छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई के स्वयं सेवक जूम मीटिंग एप के माध्यम से प्रतिभाग किया.
इस व्याख्यान में लखनऊ के एक पांच सितारा होटल डब्लूजे मैरियट के एचआर मैनेजर श्री प्रांजल श्रीवास्तव छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के समय व्यक्तित्व विकास के महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया.
ऑनलाइन व्याख्यान का किया गया आयोजन
इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की इस अनोखी पहल के बारे में कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से विश्व के कई देशों में लॉकडाउन है. इसका सबसे ज्यादा असर होटल और पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है. इन परिस्थितियों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें और भविष्य के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करें.
कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार तकनीक का प्रयोग करके विभिन्न माध्यमों से लगातार छात्र-छात्राओं से संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास का बहुत महत्व है. विभागाध्यक्ष डॉक्टर विवेक सिंह सचान ने कहा की विभाग के शिक्षक लगातार ऑनलाइन माध्यमों से छात्र छात्राओं को न केवल पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, बल्कि विभिन्न व्यवहारिक आयामों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर रहे हैं.