कानपुर: जिले के थाना किदवई नगर क्षेत्र में 17 दिसंबर को एक महिला के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद मामले की खोजबीन में जुटी पुलिस को जिले के कल्याणपुर स्थित बारहसिरोही क्षेत्र से सूचना मिली कि किसी महिला का शव पड़ा मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पाया कि शव थाना किदवई नगर से लापता महिला का ही है, जिसे मृतका के परिजनों ने पहचान कर इस बारे में पुष्टि की है.
एक तरफा प्यार में बस चालक ने की थी हत्या
- मामला जिले के थाना किदवई नगर क्षेत्र का है.
- 17 दिसंबर को एक महिला के लापता होने पर उसके पिता ने थाने पर इसकी सूचना दी थी.
- पुलिस को जिले के कल्याणपुर के बारहसिरोही क्षेत्र से सूचना मिली कि किसी महिला का शव पड़ा मिला है.
- पड़ताल में पुलिस ने पाया कि शव थाना किदवई नगर से लापता महिला का ही है.
- पुलिस ने मामले में हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस के मुताबिक एक तरफा प्यार में हत्या की बात सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, पाया गया काबू
दरअसल महिला जिस बस से रोज अपने ऑफिस जाती थी, उसी बस के ड्राइवर को उसके प्रति लगाव हो गया दोनों की दोस्ती हो गई. इसके बाद बस चालक उससे प्यार करने लगा कुछ दिन बाद जब आराधना ने उससे बात करना बंद कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने आराधना की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है.