कानपुरः महाराजपुर थाना क्षेत्र के अटवा गांव में गुरुवार को मकान का छज्जा गिरने से 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को चकेरी स्तिथ अवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, अटवा गांव निवासी शिवनंदन भदोरिया के घर पर मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी बीच छत पर ग्रिल लगाने का कार्य किया जा रहा था. मकान मालिक शिवनंदन सिंह व उसका बेटा मानस भदोरिया(15) व मजदूर मोनू उर्फ विजय( 27) पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी सलेमपुर वह दयाशंकर (25) पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सलेमपुर काम कर रहे थे, तभी छत का छज्जा अचानक गिर जाने से सभी लोग नीच गिर गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मोनू उर्फ विजय की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि अटवा में मकान का छज्जा गिरने से मलबे में 4 मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया है. घायलों को चकेरी स्तिथ अवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, विजय कुमार की मौत हो गई. अन्य 3 घायलों का इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः गाजीपुर में कंटेनर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, पांच घायल