कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के संचितपुर गांव में दो पक्षों के बीच पानी भरने को लेकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अस्पताल ले जाते वक्त एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: प्रियंका गांधी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से की मुलाकात
इस मारपीट में पीड़ित परिवार की महिलाओं को गंभीर चोट आ गई. आनन फानन में चार लोग घायल हो गए, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.