कानपुर: शहर में जहां हर गली-मोहल्ला में होली का माहौल है. वहीं, मंगलवार को थाना स्वरूप नगर क्षेत्र के लोग उस वक्त हैरान रह गए. जब उन्हें मालूम हुआ कि एक बुजुर्ग व्यापारी ने आत्महत्या कर ली है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के आत्महत्या की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने व परिवार के अन्य लोगों के साथ घटना का सीसीटीवी देखा. यहां सीसीटीवी देखने के बाद स्पष्ट हो गया कि 67 वर्षीय कारोबारी सुरेंद्र आहूजा खुद ही पहले फ्लैट से निकलते हैं. इसके बाद वह आत्महत्या कर लेते हैं. शाम को हुई घटना के बाद से पूरे घर में कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार बुजुर्ग कारोबारी अल्जाइमर नाम की बीमारी से पीड़ित थे. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि उन्होंने खुद आत्महत्या की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने कहा कि सुबह घर में होली का माहौल था. होली को लेकर सभी एक दूसरे से बातें कर रहे थे. लेकिन अचानक बुजुर्ग द्वारा इस आत्महत्या के बाद परिजन परेशान हो गए हैं. बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद होली का रंग उस परिवार में फीका पड़ गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमक के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-Kanpur Crime News: 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में महिला समेत 3 गिरफ्तार