कानपुर: इन दिनों बिल्हौर तहसील में अधिकारियों के समय से कार्यालय में न आने के कारण फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या तहसील के किसी एक कार्यालय की नहीं है. यहां के अधिकतर कार्यालयों का यही हाल है. यहां के अधिकारी शासन के निर्देशों की पालन करते नज़र नहीं आ रहे हैं.
कानपुर जिले की बिल्हौर तहसील में अधिकारियों के बैठने का कोई समय निश्चित नही हैं. इसके चलते दूर दराज से अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आने वाले फरियादियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एसडीएम के आने का इंतजार करते रहते हैं.
इसे भी पढ़े-याजदान बिल्डिंग के गिराने पर लगी रोक, हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई
पंडित राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की नगर निकाय चुनाव करीब है. नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी वोट बढ़वाने का मामला संज्ञान में आते ही शिकायत करने आया था. काफी समय से एसडीएम मैडम का इंतजार कर रहा हूं. जो दोपहर होने के बावजूद अपने कार्यालय नहीं पहुंची है.
बिल्हौर की आकिन ग्राम पंचायत से आये एक बीडीसी सदस्य ने बताया कि वो मैडम के इंतजार में वह सुबह से बैठे हैं. गांव के कुछ दबंग लोग कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण पर कब्जा कर रहे है. ये कब्रिस्तान वक़्फ़बोर्ड की संपत्ति में दर्ज है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. एसडीएम साहिबा अपने कार्यालय में मिलती नहीं हैं.अब जायें तो कहां जायें. इस तरह के कई और मामले है, जो बिल्हौर तहसील प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढे़-थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?