कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब यहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया है. अब यहां कुल संक्रमितओं की संख्या 74 हो गई है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. वहीं एक बुजुर्ग और 6 जमाती ठीक हो चुके हैं.
कानपुर महानगर में 24 घंटे के अंदर 26 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सीएमओ ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जांच रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों की पुष्टि की है. संक्रमित मरीजों में 19 कानपुर तो 7 बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के सातों कोरोना पॉजिटिव छात्र हैं और कुली बाजार के मदरसे में रहते हैं.
सीएमओ ने बताया कि कानपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 7 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं एक की मौत हो चुकी है. रविवार को कुली बाजार में 13, कर्नलगंज में 5 तो वहीं जाजमऊ में छह संक्रमित मिले हैं. वहीं सिविल लाइंस में दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
इनमें से एक शख्स ब्रिटेन से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जाजमऊ के सभी पॉजिटिव मरीज एक मदरसे से मिले हैं. कर्नलगंज के जिस मरीज के कुछ दिन पहले मौत हुई थी, उनके परिवार के दो और सदस्य के अलावा तीन रिश्तेदार भी वायरस की चपेट में आए हैं.
ये भी पढ़ें- कानपुरः औद्योगिक इकाइयां एकजुट होकर कर रहीं गरीबों की सेवा