ETV Bharat / state

अब घर बैठे जेल में बंद कैदी से कर सकेंगे मुलाकात, जल्द ई-व्यवस्था होगी लागू - बंदियों का एफएम रेडियो स्टेशन

अब घर में बैठकर जेल में बंद कैदी से परिजन मुलाकात कर सकेंगे. प्रदेश में जल्द ही ई-व्यवस्था लागू की जाएगी. साथ ही कानपुर जेल में कैदियों और बंदियों के लिए एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:37 PM IST

डीजी जेल एसएन साबत जानकारी देते हुए

कानपुर: अब लोग जेल से अपने करीबी से मुलाकात घर बैठकर ही कर सकेंगे. साथ ही उनका सारा हालचाल जान सकेंगे. बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ई-मुलाकात का सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके लिए कंप्यूटर संबंधी सारे काम पूरे हो गए हैं. कुछ तकनीकी काम होने बाकी हैं. इसके बाद नई व्यवस्था के चलते लोगों को अपने परिचितों से मिलने के लिए जेल के बाहर लाइन लगानी होगी.

डीजी जेल एसएन साबत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता था कि जेलों में मुलाकात के लिए लोग घंटों धूप, बारिश और सर्दी में लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. सरकार की ओर से ई-व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी हो गए हैं. उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों और जेल के आला अफसरों संग जेल की व्यवस्थाओं को परखा है.


इसे भी पढ़े-बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक

सरकार चाहती है जेलों में दिखे सुधार: डीजी जेल एसएन साबत ने कहा कि सरकार चाहती है कि जेलों में सुधार दिखे. इसके लिए जेलों में बंदियों और कैदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम करा रहे हैं. कानपुर में कैदी और बंदी मोजा बनाने का काम कर रहे हैं. महिला बंदियों को सिलाई मशीन और बुटीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा कंप्यूटर की कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं. इससे कैदियों के व्यवहार में काफी हद तक बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है.

शतरंज प्रतियोगिता में 70 कैदियों ने लिया हिस्सा: डीजी जेल एसएन साबत ने कहा कि सालों तक जब कोई कैदी या बंदी अपने परिवार से अलग रहते हैं तो वह अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं. हालांकि, अब उन्हें इससे मुक्त रखने के लिए इंडियन ऑयल की ओर से जहां शतरंज और कैरम प्रतियोगिता कराई गई. वहीं, कानपुर जेल में कैदियों और बंदियों के लिए एफएम रेडियो स्टेशन शुरू हो गया है. सभी इससे अपना मनोरंजन कर सकेंगे और तनावमुक्त रहेंगे.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा, दुनिया भर में होगी उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की पहचान

डीजी जेल एसएन साबत जानकारी देते हुए

कानपुर: अब लोग जेल से अपने करीबी से मुलाकात घर बैठकर ही कर सकेंगे. साथ ही उनका सारा हालचाल जान सकेंगे. बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ई-मुलाकात का सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके लिए कंप्यूटर संबंधी सारे काम पूरे हो गए हैं. कुछ तकनीकी काम होने बाकी हैं. इसके बाद नई व्यवस्था के चलते लोगों को अपने परिचितों से मिलने के लिए जेल के बाहर लाइन लगानी होगी.

डीजी जेल एसएन साबत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता था कि जेलों में मुलाकात के लिए लोग घंटों धूप, बारिश और सर्दी में लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. सरकार की ओर से ई-व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी हो गए हैं. उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों और जेल के आला अफसरों संग जेल की व्यवस्थाओं को परखा है.


इसे भी पढ़े-बीजेपी सहयोगी दलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी, घोसी उप चुनाव भी जीतेंगे दारा सिंह चौहान: ब्रजेश पाठक

सरकार चाहती है जेलों में दिखे सुधार: डीजी जेल एसएन साबत ने कहा कि सरकार चाहती है कि जेलों में सुधार दिखे. इसके लिए जेलों में बंदियों और कैदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम करा रहे हैं. कानपुर में कैदी और बंदी मोजा बनाने का काम कर रहे हैं. महिला बंदियों को सिलाई मशीन और बुटीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा कंप्यूटर की कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं. इससे कैदियों के व्यवहार में काफी हद तक बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है.

शतरंज प्रतियोगिता में 70 कैदियों ने लिया हिस्सा: डीजी जेल एसएन साबत ने कहा कि सालों तक जब कोई कैदी या बंदी अपने परिवार से अलग रहते हैं तो वह अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं. हालांकि, अब उन्हें इससे मुक्त रखने के लिए इंडियन ऑयल की ओर से जहां शतरंज और कैरम प्रतियोगिता कराई गई. वहीं, कानपुर जेल में कैदियों और बंदियों के लिए एफएम रेडियो स्टेशन शुरू हो गया है. सभी इससे अपना मनोरंजन कर सकेंगे और तनावमुक्त रहेंगे.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा, दुनिया भर में होगी उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.