कानपुरः महानगर में महिला आईएएस अधिकारी को एक कार्यक्रम में ककड़ी पेश करना रोडवेज कर्मचारी को महंगा पड़ गया. अधिकारी की नाराजगी के बाद संबंधित कर्मचारी को नोटिस भेजा गया है और उससे जवाब मांगा गया है कि आखिर क्यों उसने अधिकारी के सामने खाने में यह रखा. इस मामले में विभागीय जांच चल रही है.
कर्मचारी को जारी किया गया नोटिस. नोटिस जारी कर मांगा जवाबबता दें कि 8 मार्च को कानपुर के विकास नगर डिपो में महिला डॉक्टरों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इस कार्यक्रम में लखनऊ से परिवहन निगम की प्रबंध निर्देशक अन्नपूर्णा गर्ग आईं थी. इसी दौरान कार्यक्रम में उन्नाव जिले के सहायक यातायात निरीक्षक ने ककड़ी खाने के लिए पेश की. इस पर वह नाराज हो गईं और कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ मानते हुए कानपुर मंडल के जीएम अनिल अग्रवाल से इस मामले की शिकायत की. इसके बाद कानपुर के अनिल अग्रवाल ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी किया. उन्होंने सहायक यातायात निरीक्षक को पत्र लिखकर इस मामले में जवाब-तलब किया है. उनका कहना है कि महिला आईएएस अधिकारी को ककड़ी प्रोटोकॉल के खिलाफ है. यह भी पढ़ें-कोर्ट के दखल के बाद 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का रिपोर्ट