कानपुर: जपद मेें प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग और नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जय नारायण सिंह ने मंगलवार मझरिया हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता, दूध, सब्जी आदि सभी प्रकार की रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
चिकित्सकों को पीपीटी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश
नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि अपने अस्पतालों में जागरूकता हेतु लोगों को बताए. उन्होंने मंगलवार को दिए गए प्रशिक्षण की पीपीटी भी चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने उर्सला चिकित्सालय में क्वारंटाइन करने हेतु बनाए गए वार्ड और आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिए. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव तिवारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.